Saturday, June 20, 2020
भारत और नेपाल। कल और आज
श्रीलंका और चीन की साझेदारी तोड़ने के लिए भारत ने काफी बढ़िया कदम उठाए थे। भारत की विदेश नीति श्रीलंका के मामले में तो कारगर साबित हुई लेकिन नेपाल एकमात्र हिंदू राष्ट्र था, वहां पर साम्यवाद मजबूत होता चला गया और नेपाल का झुकाव चाइना की ओर बढ़ता गया लेकिन तब तक हमने कुछ भी नहीं किया। नेपाल के मामले में भारत की विदेश नीति पूरी तरीके से विफल रही। जब मैं दार्जिलिंग गया था तब ऐसे ही घूमते घूमते बॉर्डर क्रॉस करके नेपाल के बाजारों में घूमने चला गया था। भारत के कई ऐसे गांव हैं जहां पर नेपाली रुपया भी चलता है। कभी ऐसा लगता ही नहीं था कि नेपाल और भारत अलग अलग देश है। इतना कुछ होने के बाद भी अगर नेपाल चाइना की और चला जाता है और भारत को आंख दिखाता है तो हमारी विदेश नीति की यह सबसे बड़ी विफलता होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment