Saturday, June 27, 2020

નફરત જો સહજતાથી થતી હોય તો પ્રેમ કરવામાં આટલી બધી અસહજતા શા માટે ?

જે દેશમાં મીરાબાઈ એ ભગવાન શ્રીકૃષ્ણને પ્રેમ ભાવે ભજ્યા તે દેશમાં પ્રેમની સંકુચિતતા જોઈને સહજ રીતે દુઃખ થાય એમ છે. સવાલ માત્ર એટલો જ છે કે જેટલી સહજતાથી આપણે નફરત કરી શકીએ છે એકલી સહજતાથી પ્રેમ કેમ નથી કરી શકતા ? રસ્તામાં કે બજારમાં નજીવી બાબતમાં કોઇ વ્યક્તિ સાથે ગાળાગાળી થાય, ઝઘડો થાય, મારામારી થાય તો ચાલે પરંતુ પ્રેમ થાય તો ના ચાલે. કેટલા અસહજ અને યાંત્રિક બની ગયા છે આપણે. અપશબ્દ, ગાળ સહજતાથી નીકળી જાય છે અને તે રોજિંદા જીવનનો તે હિસ્સો બની જાય છે અને સમાજ તેને સ્વીકારી પણ લે છે. પરંતુ પ્રેમ ના શબ્દો બોલવા માટે, કોઈની સાથે પ્રેમથી વાત કરવા માટે આપણે તૈયારી કરવી પડે છે. હાલમાં રોસ્ટ કલ્ચર ફૂલ્યોફાલ્યો છે. 

બીજાનું અપમાન કરીને, અન્ય ની મજાક કરીને આનંદ કરવામાં અને કરાવવામાં આવી રહ્યો છે. પરંતુ કોઈની સાચા દિલથી પ્રશંસા કરવાનો આપણી પાસે સમય નથી, કોઈના વખાણ કરવા કે કોઇની સાથે પ્રેમથી વાત કરવી તે હવે ફોર્માલિટી જેવું લાગવા લાગ્યું છે. રાજનીતિએ સત્તા માટે નફરત ના બીજ વાવ્યા અને તે હવે ન્યૂઝ ચેનલ અને અન્ય મીડિયાના માધ્યમથી તેને ઉછેરી રહ્યા છે.  જેને પરિણામે આપણે એક યાંત્રિક મશીનમાં તબદીલ થઇ રહ્યા છે જેને સંવેદના પ્રેમ સાથે જાણે કોઈ લેવાદેવા જ ના હોય. માણસ કરતા મશીન અનેક રીતે ચડિયાતું છે માત્ર ને માત્ર એક સંવેદના તંત્ર છે જે માણસને મશીન થી અલગ કરે છે. માણસ થઈ માણસને જો પ્રેમ ના કરી શકે જો તે એક બગડેલું યંત્ર છે એનાથી વિશેષ કશું જ નહીં. 

ગુસ્સાને આપણા સમાજે બહુ જ સહજ રીતે સ્વીકાર કર્યો છે. દારૂ પીને પત્ની સાથે મારઝૂડ કરતા પતિનો સમાજે બહિષ્કાર નથી કર્યો, બાળકને મારતા શિક્ષકો કેટલાક વાલીઓ ને વહાલા લાગે છે, હંમેશા સલાહ પણ આપવામાં આવે છે કે ગુસ્સામાં કોઈ કશું કહેતો તેને મન પર નહીં લેવાનું ભૂલી જવાનું પરંતુ આટલી સહજતાથી આપણે પ્રેમનો સ્વીકાર નથી કર્યો. રસ્તામાં જતા કોઈ બે ખરાબ શબ્દો કહે તો ગુસ્સો આવી જાય તો કોઈ બે સારા શબ્દો કહે તો પ્રેમ પણ થઈ જાય એમ ના બને ? કોઈ પ્રેમ ના આગોશ માં આવી ને કશું કહી જાય તો તેને પ્રેમથી કીધું છે મન પર નહીં લેવાનું એવું ના કહી શકાય ?  એવો તો કેવો સમાજ  બનાવી રહ્યા છે કે તલવારો લઈને ખુલ્લેઆમ રસ્તા ઉપર નીકળી શકાય, સરઘસ, રેલીઓ કાઢી શકાય પરંતુ પ્રેમ છુપાઈ છુપાઈને કરવો પડે ? હું મારા માતા-પિતાને પ્રેમ કરું છું, મારા ભાઈ બહેન ને પ્રેમ કરું છું, મારા દેશને પ્રેમ કરું છું આ વસ્તુ આપણે બહુ સહજતાથી કહી શકીએ છીએ (જો કે માતા-પિતા, ભાઈ-બહેન ને આ પ્રેમ અભિવ્યક્ત બહુ ઓછું કરતા હોઈએ છે પરંતુ કહેવામાં સંકોચ નથી થતો.) પરંતુ આનાથી આગળ વધીને જ્યારે કહેવામાં આવે કે હું મારા સ્કૂલમાં કે કોલેજમાં ભણતી કોઈ છોકરીને પ્રેમ કરું છું તો તરત જ તેને વાસનાની દ્રષ્ટિએ જોવામાં આવશે. કોઈ નું ગીત સાંભળીને, કોઈ ની સ્પીચ સાંભળી ને, કોઈ નું નૃત્ય જોઈને તો કોઈનું કૃત્ય જોઈને, કોઈનું કસાયેલું શરીર જોઈને તો કોઈની સાદગી જોઈને, કોઈનું સેન્સ ઓફ હ્યુમર જોઈને તો કોઈનું ગહન જ્ઞાન જોઇને કેમ પ્રેમ ના થઈ શકે ? કોઈને નફરત કરવી તેનો મતલબ તેનું ખૂન કરવું એવું નથી થતું તે જ રીતે કોઈને પ્રેમ કરવો તેનો મતલબ વાસના યુક્ત વિચાર જ હોય એવું નથી હોતું. ફરી ક્યારેક પ્રેમ અને વાસના અંગે પણ વિસ્તારમાં ચર્ચા કરીશું.

Friday, June 26, 2020

Showy wala love

We spend our whole lives to make 
others happy and perhaps this is the reason why most people of the world are not able to find happiness.  ...  

I tell you the story of three friends in this article

 1) A friend of mine did an MBA because his father wanted to show that my son is an MBA in the marriage invitation card. 

2) There is another friend whose father had a shop in the village and used to earn a lot of income.  He was forced to get a house in the city for marriage, now he is married and the house is deserted and both of them are coming to the village and handling the shops. 

3) There is a third friend who fell in love with a girl in college.  The girl was educated and working as a square engineer in a private company.  The family refused to marry because the girl was a Dalit.  After this, my friend got married to another girl on the instructions of parents and now they have also been divorced. 

  Apart from this, I have seen in the village that many people spend 5 to 10 lakhs in a wedding by borrowing from someone and then remain in debt for the whole life.  
  
People do corruption, cheat, bloodshed, fool people, exploit people, take advantage of their compulsion, do politics just to have bungalows, luxury cars and branded clothes.

 Life is very simple until we make it complicated.  In the process of showing others, we keep playing like Madari but sadly, people around are not free to watch your game, they are also playing with their monkey. This line of poem is for all those who believe in showy love.

Love me for me
And not for someone I would never be,

I nurture myself for me,
And not for what you wish me to be,
I can't garnish my life for other to see,
I believe in myself and what inside of me,
I won't say that I am perfect,   
Love me with all my imperfections,
Not for an image of your architecture.

Love me for what I am
And not for someone I am not.

Wednesday, June 24, 2020

Terms and condition wala Love

I love myself deeply and I believe that everyone should love themselves first.  

First of all, accept yourself as you are.  

Then find out the reason why you want to love yourself? 

You will see the reason why you love yourself

People will also start loving you for that reason.  

We will love ourselves but when it comes to loving others, we become judgmental. Our love is presented with many terms and conditions.  This poem is dedicated to all judgemental people who love me with many terms and condition. 

Translation in Hindi 

मैं अपने आपसे बेइंतहा मोहब्बत करता हूं। और मेरा मानना है कि हर किसी को सबसे पहले अपने आप से प्यार करना चाहिए। सबसे पहले आप जैसे हो वैसे अपने आप को स्वीकार करें। फिर वजह ढूंढ ले कि आप अपने आप से क्यों मोहब्बत करना चाहते हो? फिर आप देखेंगे जिस वजह से आप अपने आप को प्यार करते हो लोग भी आपको उस वजह के लिए प्यार करने लगेंगे। अपने आप को तो हम प्यार कर लेंगे लेकिन जब दूसरों को प्यार करने की बात आती है तो हम बड़े ही जजमेंटल हो जाते हैं। तब हमारा प्यार कई सारी शर्तों के साथ प्रस्तुत होता है। जो लोग मुझे कई सारी शर्तों से और जजमेंटल होकर प्यार करते हैं उनके लिए यह कविता प्रस्तुत है।

Many of my friends complain about writing in Hindi or Gujarati.  Today I am presenting a poem written in English on  love for all those friends.

Love me for what I am,

And not for someone I am not.

I am not a guy with eight pack abs

And eight digits of salary.

I'm not the guy you may see in your dream
With perfect face and perfect body;

I am sorry; but I can’t fulfill your fantasy

By killing my precious identity, I am sorry ….

Yes, I do agree that,

I am not the guy with great name and fame,

Having lots of gold, diamonds and gem,

But; I am author of my perfect life,

I do what I love to do;

Because it bring gentle smile on my face,

I paint the world with joy and love,

But I am sorry I am not a peacemaker or white dove.

Love me for me

And not for someone I would never be,........... To be continued 😇

(This is not just for me but it should be the mutual agreement of love)

Share your thoughts..

Tuesday, June 23, 2020

नफरत के बाजार में प्यार की सम्मा जलाएं

जीवन के कई मोड़ पे में पलायन वादी रहा हूं इसमें कोई दो राय नहीं है। और होना भी चाहिए कई बार पीछे हटने में ही सबकी भलाई होती है लेकिन इस अन्याय कि व्यवस्था के विरोध में मैं पलायन वादी नहीं हूं, बल्कि यू कहां जा सकता है की गलत रास्ते पर आगे बढ़ रहा था अब पीछे जा रहा हूं। ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि मैं सरकार का विरोध कर रहा हूं , जाने अनजाने में मैं इसी राह पर आगे बढ़ रहा था। मैं व्यवस्था का विरोधी रहा हूं ना कि किसी सरकार का। क्योंकि सभी सरकारी इस अन्याई व्यवस्था का ही हिस्सा है। विरोध करने में एक सरकार से दूसरी सरकार का खेल चलता रहेगा लेकिन व्यवस्था ज्यों की त्यों बनी रहेगी और उसके साथ हमारी समस्याएं भी। सरकार का विरोध कर के भी आपके दिल में नफरत का ही भाव प्रकट होता है। नफरत के भाव को बनाए रखकर नई व्यवस्था को समझाना काफी मुश्किल है इसीलिए मैं चाहता हूं सबसे पहले दिलों में प्यार हो, हमदर्दी हो, करुणा हो, समूची धरती के लिए बेइंतहा मोहब्बत हो। जब लोगों के दिलों में प्यार होगा तब नई व्यवस्था अपने आप आ जाएगी। आज सरकार सरकार खेलने के चक्कर में हम इंसानियत दफनाकर हैवानियत की ऊंची तर्ज पर विराजमान होने को आगे बढ़ रहे हैं। राजनीति के मूल में ही नफरत है और नफरत की लड़ाई नफरत से करना काफी कठिन है। और जैसे-जैसे सत्ता की भूख बढ़ती जाएगी ये नफरत का दायरा भी बढ़ता जाएगा। आजादी से पहले अंग्रेजों के खिलाफ नफरत थी, फिर पड़ोसी देशों के लिए नफरत खड़ी की गई, आजादी के बाद से ही हिंदू मुस्लिम दोनों को नफरत की आग में जलाते रहे, फिर महिलाओं के लिए नफरत, दलितों के लिए नफरत और अब पत्रकारों के लिए नफरत, बड़े अभिनेता जो अपने विचार से समाज को प्रेरित करने की ताकत रखते हैं उनके लिए भी नफरत यहां तक कि ज्यादा पढ़े लिखे लोग जो सोचने, समझने की और सवाल करने की ताकत रखते हैं उनके लिए भी नफरत। क्योंकि सरकार कोई भी हो वह हमेशा चाहती है कि सवाल ना हो और उनका सत्ता का खेल,  नफरत का खेल, चलता रहे।  पत्रकारिता तो खत्म हो ही गई है अब धीरे-धीरे पूरे न्याय तंत्र को भी नफरत के जरिए खत्म कर देंगे। हम लोग भी जाने अनजाने में इसी नफरत के खेल का हिस्सा बन रहे हैं। हो सकता है कि मैं गलत हूं लेकिन मुझे लगता है कि अगर यह नफरत को मिटा कर हमने प्यार की शम्मा जला दी तो अपने आप यह व्यवस्था भी पूरी तरीके से ध्वस्त हो जाएगी और अगर नहीं भी होती है तो प्यार से जिंदगी जीने का, सही तरीके से जिंदगी जीने का मतलब समझ में आ जाएगा । बाकी आप सभी के विचार का मैं सम्मान करता हूं।

Monday, June 22, 2020

एक अनोखा प्रयोग - 2

7 दिन तक मैंने तय किया था कि मैं राजनीति से एवं राजनीति से जुड़ी खबरों से दूर रहूंगा। ना अखबार पढ़ूंगा और ना ही न्यूज़ चैनल देखूंगा। सोसियाल मीडिया पर भी जो सही में हकदार है उसकी तारीफ ही करूंगा। मुझे लगता है कि इस प्रयोग में में काफी हद तक सफल रहा। (बाकी गलतियों के बारे में आप ही बता सकते हैं)। प्रयोग के पहले ही दिन सुशांत की मौत और उससे जुड़ी कई सारी खबरें आती रही, चीन का विवाद, हमारे 20 जवान शहीद हुए, फिर अचानक से 10 लोग जिन के गायब होने की हमें खबर तक नहीं थी उसको चीन ने रिहा किया, पेट्रोल एवं डीजल के दाम लगातार बढ़ते रहे, एक और चाइना के चीजों की बॉयकॉट की खबर चलती रही और दूसरी और भारत सरकार एवं गुजरात सरकार ने चाइनीस कंपनियों को बड़े ऑर्डर दे दिए इसके अलावा भी कई घटनाएं घटित हुई जिस पर लिखने का मन तो बहुत हुआ लेकिन रुक गया।  ना लिखने पर भी कई लोगों ने नाराजगी जताई लेकिन इसी बीच मेरे क्या अनुभव रहे वह में बयां कर रहा हूं। 

1) राजनीति एवं राजनीतिक खबरों से दूर रहने पर मन को अलग ही प्रकार की शांति का अहसास हुआ। 

2) पता चला कि राजनीति के मूल में नफरत एवं किसी के प्रति दुर्भावना का भाव रहता है। 

3) पहले खबरें पढ़कर, खबर देख कर नए विचार आते थे लेकिन आज के दौर की खबरें पढ़कर और ख़बरें दिखा कर हमारी सोचने की क्षमता को ध्वस्त कर दिया जाता है। 

4) मुझे यकीन हो गया कि राजनीति एक घना अंधेरा है जिसके मूल में सत्ता लालसा, नफरत, धोखेबाजी, खून, दुर्भावना एवं और भी कई नकारात्मक चीज जुड़ी हुई है। 

5) अंधेरे से लड़ना काफी कठिन होता है और अंधेरे से लड़ने वालों के लिए मेरे दिल में अपार सम्मान है लेकिन एक रास्ता दीप जलाना भी होता है। 

6) राजनीति हमारे दिलों में नफरत की आग लगाती है (घना अंधेरा) तो कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे लोगों के दिलों में प्यार बना रहे। (दीया जलाना) । 

7) आने वाले 7 दिनों तक राजनीति से दूरी तो बनी ही रहेगी लेकिन उसके साथ साथ प्यार की ढेर सारी बातें होगी। 

(आप इस प्रयोग के साथ जुड़ सकते हैं एवं आपके अनुभव भी साझा कर सकते हैं)

Saturday, June 20, 2020

पर्यावरण को लेकर सत्ता से सवाल क्यों नहीं ?

आज विश्व पर्यावरण दिवस है और कई नेता पेड़ों के साथ दिखाई दिए, कई लोगों ने ट्वीट की और कुछ ने तो पोस्टर भी बनवा दिए। लेकिन वास्तव में क्या उन्हें पर्यावरण की कोई भी फिक्र है ?  चलिए ऑस्ट्रेलिया का एक किस्सा पढ़ लेते हैं। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से वहां के एक आम नागरिक ने उन्हें अपने घास से हटने के लिए कहा और प्रधानमंत्री को शर्मिंदगी के साथ घास से हटना पड़ा। कुछ दिनों पहले ऐसी ही एक खबर न्यूजीलैंड से आई थी, जहां प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को अपने पार्टनर के साथ एक रेस्तरा के बाहर एक घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा था। दरअसल रेस्तरा में टेबल खाली नहीं था और पीएम अर्डर्न ने पहले से टेबल बुक नहीं कराया था। अब भारत का हाल देख लीजिए कुछ ही साल पहले हमारे यहां प्रधानमंत्री के हेलीपैड के लिए पूरा रिसर्च स्टेशन बर्बाद कर दिया जाता है और वह भी छात्रों के विरोध और गुजारिश के बाद भी और वह भी एक बार नहीं दो बार। तो आप सोच लीजिए कि आज जो पर्यावरण की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं उनका असली चेहरा क्या है। ऑस्ट्रेलिया में घास खराब होती है तो प्रधानमंत्री को हटने को कहा जाता है और प्रधानमंत्री माफी भी मांगते हैं और यहां पर पूरा रिसर्च स्टेशन बर्बाद कर दिया जाता है वह भी सिर्फ अपने हेलीपैड के लिए। भरूच के आसपास कई सारे मैदान थे कई सारी जगह थी लेकिन यह कैसा आनंद है जो रिसर्च स्टेशन को बर्बाद करके ही मिलता है? पर्यावरण को बर्बाद करके पूरा रिसर्च स्टेशन बर्बाद कर दिया जाता है लेकिन कोई प्रधानमंत्री से सवाल करने की हिम्मत तक नहीं करता। यही फर्क है हमारे लोकतंत्र में और दूसरे लोकतंत्र में। अभी हमें बहुत कुछ सीखना है।सवाल क्यों नहीं

काबुलीवाला किताब से नेटफ्लिक्स तक

kauliwala
कविवर रवींद्रनाथ टैगोर की कुछ किताबें मैंने पढ़ी है। इसमें गांधीजी और कविवर रवींद्रनाथ टैगोर के बीच में हुआ पत्र व्यवहार मेरा सबसे पसंदीदा है। गीतांजलि जिसके लिए उन्हें नोबेल पारितोषिक से सम्मानित किया हुआ था मैंने गुजराती में पढ़ी थी और उनकी कहानियां भी मैं पढ़ता था और उसमें सबसे पसंदीदा कहानी थी काबुलीवाला । नेटफ्लिक्स पर देखा कि उनकी कुछ कहानियों कि वीडियो के जरिए भी हम मजे ले सकते हैं। मैंने काबुलीवाला एपिसोड देखा और बहुत ही निराश हो गया ये तो वो कहानी नहीं है जिसे पढ़कर मैं रोमांचित हो उठता था । डायरेक्शन, म्यूजिक, कास्टिंग सब कुछ अच्छा है लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि आपकी कौन सी चीज है जो वो रोमांच महसूस नहीं करवा पा रहे। आप में से अगर किसी ने पढ़ी हो या देखी हो तो अपने अनुभव साझा करें।

भारत और नेपाल। कल और आज

श्रीलंका और चीन की साझेदारी तोड़ने के लिए भारत ने काफी बढ़िया कदम उठाए थे। भारत की विदेश नीति श्रीलंका के मामले में तो कारगर साबित हुई लेकिन नेपाल एकमात्र हिंदू राष्ट्र था, वहां पर साम्यवाद मजबूत होता चला गया और नेपाल का झुकाव चाइना की ओर बढ़ता गया लेकिन तब तक हमने कुछ भी नहीं किया। नेपाल के मामले में भारत की विदेश नीति पूरी तरीके से विफल रही। जब मैं दार्जिलिंग गया था तब ऐसे ही घूमते घूमते बॉर्डर क्रॉस करके नेपाल के बाजारों में घूमने चला गया था। भारत के कई ऐसे गांव हैं जहां पर नेपाली रुपया भी चलता है। कभी ऐसा लगता ही नहीं था कि नेपाल और भारत अलग अलग देश है। इतना कुछ होने के बाद भी अगर नेपाल चाइना की और चला जाता है और भारत को आंख दिखाता है तो हमारी विदेश नीति की यह सबसे बड़ी विफलता होगी।

एक अनोखा प्रयोग

एक प्रयोग। 
-------------------------
मुझे लगता है राजनीति का विपरीत शब्द है प्यार। राजनीति का कार्य लोगों की सेवा करना होना चाहिए लेकिन अब वह सत्ता प्राप्त करना और उसे बनाए रखने तक सीमित रह चुका है। किसी बच्चे को आप राजनीति का चित्र बनाने को कहिए या आंख बंद करके कोई राजनैतिक फिल्म का ट्रेलर देख रहे हो यह कल्पना कीजिए। ज्यादातर आप पाएंगे कि आपको जो चित्र देखने को मिलेंगे वह खून से लथपथ होंगे, चालबाजी शोषण और नफरत से भरे दृश्य आपको देखने को मिल जाएंगे। हम पार्टी पार्टी खेल रहे हैं लेकिन इस व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर पाते है। या फिर विरोध भी करे तो कैसे यह समझ में नहीं आता क्योंकि राजनीति करने वाले, नफरत फैलाने वाले ; सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और जहर के सामने जहर उगलने से समस्या का समाधान नहीं होता है। राजनीतिक समस्याओं का समाधान है प्यार। राजनीति करने वाले, नफरत फैलाने वाले, आखिर है तो इंसान ! और इंसान को प्यार से बदला जा सकता है नफरत से नहीं। जब मैं अन कॉन्फ्रेंस में गया था तब मुझे बड़ा सुकून मिला था। ना तो न्यूज़ पेपर पढ़ता था नाही सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करता था। मेरी चारों और ऐसे लोग थे जो मुझे किसी भी तरीके से जज नहीं करते थे और मुझे जो करना था वह करने की भी पूर्ण आजादी थी। मुझे लगता है कि दुनिया भी ऐसी ही होनी चाहिए लेकिन ना चाहते हुए भी राजनीति हमारे जीवन का हिस्सा बन जाती है और हमारी खुशियां को तबाह कर देती है। दो पल के लिए आंख बंद कर कर सोच लो कि कोई भी राजनीति नहीं है, कोई भी राजनेता नहीं है और देखो दुनिया कितनी खुशहाल है, कितनी प्यारी है और लोग कितने अच्छे है । मेरा मानना है कि या तो राजनीति खत्म होनी चाहिए या फिर प्यार की राजनीति होनी चाहिए। अब यह कैसे होगा यह मैं नहीं जानता आपके सुझाव आमंत्रित हैं।  आने वाले 7 दिन तक में एक प्रयोग करने जा रहा हूं जो लोग जुड़ना चाहते हैं उनका भी स्वागत है। 

प्रयोग करने वाले को 3 नियमों का पालन करना है। 

1) आने वाले 7 दिन तक ना तो न्यूज़पेपर पढ़ना है और ना ही न्यूज़ देखना है। 

2) सोशल मीडिया पर भी केवल और केवल प्यार की ही बातें करनी है। 

3) किसी की आलोचना ना करते हुए केवल जो लोग तारीफ के हकदार हैं उनकी तहे दिल से तारीफ करनी है। 

मुझे लगता है ऐसा करते हम दुनिया में तो कोई बदलाव नहीं ला सकते हैं लेकिन अपने आपको काफी हद तक बदल सकते हैं। 

अगर आप को एहसास होता है कि इन 7 दिनों में मैंने नियमों का पालन नहीं किया तो आप मुझे बेझिझक कह सकते हैं और डांट भी सकते हैं।

the world of social media

सोशल मीडिया की दुनिया
----------------------
जब मैं स्कूल में था तब दिव्य भास्कर अखबार के लिए कविता लिखता था। स्कूल में पढ़ता था और कविता के सारे नियमों के बारे में मुझे पता नहीं था। (वैसे देखा जाए तो आज भी ज्यादा कुछ पता नहीं है) फिर कुछ पत्रकार उस कविता को नियमों के हिसाब से ठीक करने की कोशिश करते और आगे भेज देते। फिर वह डिपार्टमेंट संभालने वाले पत्रकार को अगर ने कविता सही लगती तो वह आगे भेज देता। फिर अखबार के सह संपादक को अगर यह सही लगे तब जाकर वह अखबार में प्रस्तुत की जाती। आज सोशल मीडिया में ऐसा कुछ नहीं है। आप जो चाहे, जिसे चाहे, जिस तरीके से चाहे अपनी बात रख सकते हैं। यहां हर कोई पत्रकार है, मूवी क्रिटिक्स है, कवि है, लेखक है, अभिनेता है। 

मेरे कुछ दोस्त थे जो सोशल मीडिया पे आए और कुछ सोशल मीडिया में आकर दोस्त बन गए। कुछ ऐसे भी लोग थे जो सोशल मीडिया पर घंटों बहस करते लेकिन जब सामने मिलते तो दो शब्द भी ना कह पाते। स्कूल में था तब से मेरे विचार बाकी विद्यार्थियों से अलग रहे हैं, चाहे वो शिक्षा व्यवस्था हो, समाज व्यवस्था हो, राज्य व्यवस्था हो या अर्थव्यवस्था हो। धर्म की बात हो या व्यवसाय की, शादी की बात हो या समाज के बनाए हुए नियमों की बने बनाए पथ पर चलना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है।

 गांधी जी ने कहा है कि विचारों की भिन्नता का मतलब एक दूसरे के विरोधी होना नहीं होता है अगर ऐसा होता तो मैं और मेरी पत्नी एक दूसरे के शत्रु हो जाते। लेकिन कई बार हो सकता है कि इसी विचारों की भिन्नता के चलते मैंने कठोर शब्द का इस्तेमाल किया हो। किसी को बुरा भला भी कहा हो। मेरी लिखी हुई पोस्ट से या उस में इस्तेमाल किए गए शब्द से आपको दुख पहुंचा हो। कई बार फेक न्यूज़ भी गलती से शेयर कर दिए हो। मैं अपने विचारों पर आज भी कायम हूं लेकिन मेरा यह आग्रह कभी नहीं रहा कि लोग भी उसी विचार के साथ सहमत हो। कठोर और अनचाहे शब्द का पहला वार आप लोगों की ओर से ही आता रहा लेकिन हो सकता है प्रतिक्रिया मेरी भी गलत हो। तो जिन जिन लोगों ने मुझे गालियां दी है, मुझे अनचाहे शब्द कहे है उन सबको मैंने माफ कर दिया है और जिन लोगों को मेरे अनचाहे शब्दों से दुख हुआ है उन सबकी में इस पोस्ट के जरिए माफी मांग रहा हूं।

अब थोड़ी तो फिक्र करनी पड़ेगी।

अब थोड़ी तो फिक्र करनी पड़ेगी।
------------------------------
फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फिल्म क्षेत्र से जुड़े लोगों की जिंदगी अपने आप में एक शोध का विषय है। पिछली बार जब फिल्म की थी तब सेट पर 4 लोग ऐसे मिले थे जो डिप्रेशन से गुजर चुके थे। मेंटल हेल्थ के बारे में हमें ज्यादा सोचने की आवश्यकता है। आप सोचिए पढ़े लिखे समझदार , धनवान और अपने क्षेत्र में सफल नौजवान का अगर यह हाल है तो स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का क्या हाल होता होगा ? आज भी स्कूल में AC क्लासरूम को तवज्जो दी जाती है लेकिन काउंसलर की पोस्ट को इतनी अहमियत नहीं दी जाती है। बोर्ड के रिजल्ट से पहले मैंने स्टूडेंट्स को कहा था एक बार छिछोरे देख लेना अब निशब्द हूं।